एनएचएम कर्मियों की हड़तालः विभाग की चेतावनी, आज सुबह नौ बजे तक वापस लौटो, वरना टर्मिनेट समझो

हरियाणा में चल रही एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के दौरान विभाग ने कर्मचारियों को नोटिस जारी कर ये चेतावनी दे दी है कि शुक्रवार सुबह नौ बजे तक सभी एनएचएम कर्मी अपने-अपने कार्यालयों में ड्यूटी पर लौट आए, अन्यथा अपने आप को टर्मिनेट समझें। उनके कांट्रैक्ट को रद्द मान लिया जाएगा। प्रदेश में हड़ताल कर रहे करीब 3500 एनएचएम कर्मियों को ये टर्मिनेशन आर्डर पहुंच चुके हैं।
उधर, विभाग के इस रवैये से एनएचएम कर्मचारी खासे नाराज हैं। हरियाणा एनएचएम संघ के अध्यक्ष का कहना है कि वे तो सरकार से अपनी जॉब सिक्योरिटी मांग रहे हैं, ताकि उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित रह सकें। लेकिन उल्टा उन्हें टर्मिनेट कर उनका रोजगार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कर्मचारी बहुत ज्यादा आहत हैं।

More videos

See All