गुजरात में राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, गरीबों के लिए किया बड़ा एलान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राफेल डील को लेकर एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। गुजरात के वलसाड में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर चौकीदार चोर है का नारा उछाला। 
राफेल सौदे पर पीएम मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘चौकीदार चोर है’ का नारा फ्रांस में भी मशहूर है और यहां तक कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी कहा है, ‘चौकीदार चोर है’। रक्षा मंत्री और वायुसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल सौदे पर दसॉल्ट एविएशन के साथ समानांतर वार्ताएं की थीं। 

मोदी सरकार की अंतरिम बजट घोषणा पर राहुल गांधी ने कहा अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो हम आय गारंटी योजना के तहत 17 रुपये प्रतिदिन से कहीं अधिक गरीबों के खातों में सीधे-सीधे देंगे।

More videos

See All