एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम का फ्रेमवर्क जारी, डिप्‍टी सीएम ने कहा- नौकरी देंगे छात्र

हम दिल्ली के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी देने वाले बनाएंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को त्यागराज स्टेडियम में यह बात एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम का फ्रेमवर्क जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम विश्व के लिए उदाहरण बनेगा।
इससे देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान निकलेगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं से 12वीं कक्षा व कॉलेज के छात्रों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट पाठ्यक्रम का फ्रेमवर्क जारी करने के लिए बुधवार को त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पाठ्यक्रम से बच्चों की सोच में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और वे अपने शिक्षकों की ओर से पढ़ाई जाने वाली चीजों के प्रति खोजी रवैया अपनाएंगे। सरकार की ओर से नौकरियां देने की क्षमता सीमित है।

More videos

See All