महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू कश्मीर में 'आग से खेल रही है' केंद्र सरकार

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को आरोप लगाया कि केन्द्र राज्यपाल सत्यपाल मलिक के जरिए भाजपा का एजेंडा ‘लागू’ कर जम्मू कश्मीर में 'आग से खेल रही'  है. उन्होंने केन्द्र पर राज्य की ‘मुस्लिम बहुल चरित्र को तोड़ने का प्रयास करने’ का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार राज्यपाल के जरिए जो निर्णय ले रही है वह जम्मू कश्मीर के लोग और जन भावना के खिलाफ है.
महबूबा मुफ्ती ने, 'पूरे देश और केन्द को स्वीकार करना चाहिए कि यह (जम्मू-कश्मीर) एक मुस्लिम बहुल राज्य है और बड़े समुदाय और साथ ही अल्पसंख्यकों की भी भावनाओं का ख्याल रखते हुए निर्णय लिए जाने चाहिए.' 

More videos

See All