हरियाणा की कैबिनेट बैठक हुई खत्म, जानिये क्या-क्या बड़े फैसले लिए गए

चंडीगढ़ में हरियाणा की अहम बैठम खत्म हो गई है। इस मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की।
कैबिनेट में 25 एजेंडों को स्वीकृति दे दी गई है-
-राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को दी गई मंजूरी
-हरियाणा यूथ पॉलिसी को मंजूरी
-प्रदेश में गठित होगा हरियाणा युवा आयोग
-15 से 29 वर्ष के युवाओं के कल्याण के लिए बनेंगी नीतियां
-टेक्सटाइल पालिसी में किया बदलाव
-उद्योग लगाने के नियमों में दी गई ढील
-टेक्सटाइल उद्योग लगाने को प्रोत्साहित करेगी सरकार
-हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग में चेयरमैन की नियुक्ति को दी गई मंजूरी
-हरियाणा सौर ऊर्जा पॉलिसी को भी दी गई मंजूरी
-रीजनल रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दी गई मजूरी
-दिल्ली, गुरुग्राम, बावल से अलवर तक होगी कनेक्टिविटी
-एनजीटी की तरफ से 10 पुराने डीजल के वाहन न चलाने के आदेशों पर सरकार की विशेष छूट
-सरकार ने कृषि कार्यो से जुड़े ट्रेक्टर, कंबाइन को किया इससे बाहर
-ट्रांसपोर्ट विभाग में ग्रुप डी में एक नई पोस्ट क्रिएट करने की मंजूरी दी। अब माली, स्वीपर और माली कम स्वीपर की पोस्ट को दी मंजूरी

More videos

See All