करोलबाग अग्‍निकांड: हमारे पास दिल्ली में शासन की एक सड़ी हुई व्यवस्था है : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने करोलबाग में हुए भीषण अग्निकांड में दोषी लोगों पर कार्रवाई न होने को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि 17 लोग होटल में जल कर मर गए हैं उपराज्यपाल निगम आयुक्त और अग्निशमन विभाग के मुखिया के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे? होटल में शीर्ष मंजिल पर फाइबर संरचना के साथ 5 मंजिलें थीं।
नगर निगम ने ऐसे बिल्डिंग प्लान को कैसे मंजूरी दी? नगर निगम से होटल संचालित करने के लिए उन्हें प्रमाणपत्र कैसे मिल सकता है? अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त किया गया था? प्रमाण पत्र देने से पहले अधिकारियों द्वारा इस भवन का निरीक्षण कैसे किया गया? क्या कोई जवाबदेही है? क्या दिल्ली के प्रशासनिक ढांचे में जिम्मेदारी कभी तय होगी? क्या कभी निगम आयुक्त या अग्निशमन विभाग के चीफ को निर्दोष मानव जीवन के इतने बड़े नुकसान के लिए निलंबित किया जाएगा?

More videos

See All