करोल बाग अग्निकांड के बाद आपस में उलझे NDMC और दिल्ली सरकार

दिल्ली के करोलबाग के होटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सवालों के घेरे में आए मेयर ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC)के मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या गलती दिल्ली सरकार के फायर विभाग की लग रही है. फायर विभाग ने बगैर जांच के होटल को फायर की एनओसी क्यों और कैसे दे दी, इसकी जांच होनी चाहिए.
मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि बिल्डिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस बारे में चेता दिया गया है कि आसपास के तमाम रिहायशी इलाकों में इस तरीके का सर्वे किया जाए कि कहां-कहां व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं और उनकी स्थिति कितनी खतरनाक स्तर तक है. दिल्ली के करोल बाग स्थित अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 17 लोगों की मौत हो गई है, इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र और मैनेजर विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

More videos

See All