जो लोग हैं भ्रष्‍ट, उनको ही मोदी से कष्‍ट, गाली देने वालों से नहीं डरता- मोदी

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्ण की कर्मस्थली से स्‍वच्‍छता का अभिनव संदेश व मंत्र दिया। समारोह में उन्‍होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्‍हा‍ेंने कहा कि स्‍वच्‍छता और शौचालय की बात करने पर मुझे अपमानित किया गया और मजाक उड़ाया गया। देश को गंदगी आैर भ्रष्‍टाचार की सफाई का अभियान जारी रहेगा। उन्‍होंने कहा, जो भ्रष्‍ट है उसे ही मोदी से कष्‍ट है। कुछ दागदार लोग मोदी को गाली देने, जांच एजेंसियों को धमकाने और न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने में जुटे हैं। लेकिन मैं नहीं डरता और इन पर कार्रवाई तेज होगी।

इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार को निशाना बनाया। कुछ लोगाें को लगता है कि देश का इतिहास 1947 के बाद शुरू हाेता है और यह बस एक परिवार के इर्दगिर्द है। उन्‍होंने कहा कि हमारा उद्देश्‍य कचरा से कंचन बनाना है। यहां आयोजित स्वच्छ शक्ति- 2019 में स्‍वच्‍छता का मंत्र देते हुए विरोधियों पर हमले किए। उन्‍होंने कहा, आपने मुझे देश का चौकीदार बनाया, लेकिन कुछ लोग मेरे ऊपर अपने स्‍वार्थ के लिए सवाल उठा रहे हैं। ये वे लोग हैं जिनको मोदी से डर है। उन्‍होंने कहा, जो लोग भ्रष्‍ट हैं उन्‍हें ही मोदी से कष्‍ट है।

More videos

See All