BJP बोली- राहुल गांधी प्लेन सप्लायर कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं

राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने राहुल गांधी द्वारा दिखाए गए ई-मेल की विश्वसनियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एयरबस के जिस ई-मेल का जिक्र किया था, उसमें राफेल समझौते का नहीं, बल्कि किसी हेलीकॉप्टर सौदे का उल्लेख किया गया है, स्वयं एयरबस यूपीए सरकार में किए गए सौदों के कारण संदेह के घेरे में है.

बीजेपी ने कहा, ''बीजेपी ने गंभीर मतभेद होने के बावजूद गांधी परिवार के पूर्व प्रधानमंत्रियों पर देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल के झूठों का पर्दाफाश करेंगे.''
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता कमाल के हैं. जब सत्ता में रहते हैं तो दलाली से पैसे कमाते हैं और जब विपक्ष में रहते हैं तो विदेशी कंपनियों के लॉबिस्ट बनकर पैसे कमाते हैं. मेरा सीधा आरोप है कि राहुल गांधी प्लेन सप्लायर कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ''उनके पास एयरबस का ईमेल कहां से है. वो हम पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का चार्ज लगा रहे हैं. उनके समय में पूरी कैबिनेट बैठक का नोट क्रश्चियन मिशेल (अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी) के पास चला जाता था.''

More videos

See All