UP बजट सत्र में विपक्ष पर बरसे CM योगी, कहा- चांदनी रात में चोरों को डर लगता है

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के विधायक सदन से नादारद रहे. योगी आदित्यनाथ ने शायराना अंदाज में कहा कि सरकार की उपलब्धि विपक्ष को अच्छी नहीं लगती, किसी ने सही कहा है चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश में अराजकता फैलाई, लूटा ही नहीं नोचा, उनको प्रदेश की खुशहाली अच्छी नही लगेगी, ऐसे लोग सदन से बाहर रहें तभी अच्छा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि 15 वर्षों में प्रदेश पीछे हो गया था. लेकिन आज कई योजनाओं में प्रदेश पहले स्थान पर है. चाहे सौभाग्य योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, गेहूं उत्पादन या कौशल विकास इस सभी क्षेत्र में प्रदेश पहले नंबर पर है. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 21-23 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस बनाया गया जो एक चुनौती थी. लेकिन 15वां प्रवासी भारतीय दिवस वाराणसी में किया गया, जिसमें 7000 से ज्यादा अप्रवासी लोगों ने हिस्सा लिया. प्रयागराज के अर्धकुम्भ में अच्छी व्यवस्था को दुनिया सराह रही है. योगी ने दावा किया कि आजादी के बाद पहली बार गंगा निर्मल और अविरल है. 2013 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री कुम्भ में आए पर डुबकी नहीं लगाई. लेकिन इस बार आए और डुबकी भी लगाई.

More videos

See All