कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुर सिखाने के लिए ट्रेनिंग, सीएम ने की शिरकत

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रदेश कांग्रेस ने दावेदारों पर मंथन करने के साथ ही बूथ मैनेजमेंट पर भी जोर देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट में निपूण करने के लिए आज से पार्टी का दो दिवसीय बूथ मैनेजमेंट ट्रेनिंग कैंप शुरू किया। राजधानी के शिवदासपुरा स्थित बाड़ा पदमपुरा में सोमवार सुबह दस बजे ट्रेनिंग कैंप शुरू किया गया। ट्रेनिंग कैंप में प्रदेश भर से चुने गए 165 लोग हिस्सा ले रहे हैं। 

दो दिन के ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण लेने के बाद जिन लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। वो सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण शिविर 15 से 25 फरवरी तक चलेगा। कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली से आधा दर्जन विशेषज्ञों की टीम आई हुई है। टीम कार्यकर्ताओं को मैनेजमेंट के गुर सिखाएगी। 

More videos

See All