किसान को दी रकम की जानकारी दें या ई.डी. जांच के लिए तैयार रहे: सुखजिन्दर

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने रविवार को फिर युवा अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को चुनौती दी कि अगर वह यह दावा करते हैं कि किसान बुद्ध राम को दिए पैसे कानूनी स्रोत से आए हैं तो वह (मजीठिया) इन पैसों संबंधी स्थिति स्पष्ट करें और ऐसा करने में नाकाम रहने की सूरत में ई.डी. की जांच के लिए तैयार रहें। रंधावा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में ई.डी. जांच की मांग की है क्योंकि मजीठिया सरकार का हिस्सा नहीं है और वह यह बताने में भी असफल रहा कि उसने किस स्रोत से यह पैसे उक्त किसान को दिए हैं।

इस नाजुक मुद्दे का लाभ लेकर हमदर्दी और भावनात्मक समर्थन लेने के लिए मजीठिया की साजिश से पर्दा उठाते हुये स. रंधावा ने आगे कहा कि यह मुद्दा लोगों के ध्यान में लाना ज्यादा जरूरी है कि मजीठिया ने किसान को 3.86 लाख रुपए क्यूं दिए जबकि रिकार्ड के अनुसार उसका कर्ज 1.76 लाख रुपए बनता है। यह सभी तथ्य इस बात की तरफ इशारे करते हैं कि मजीठिया पैसों के साथ बुद्ध सिंह की आवाज़ खरीदने की कोशिश कर रहा है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि मजीठिया को पैसों के स्रोत का खुलासा करना ही होगा।

More videos

See All