शिवसेना ने बीजेपी पर कसा तंज, 'ईवीएम साथ दे तो लंदन-अमेरिका तक में जीत सकते हैं'

शिवसेना ने सामना के जरिए एक बार फिर से केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने अपने मुखपत्र में लिखा है, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आत्मबल की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम ही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में पुणे में श्री फडणवीस ने नारा दिया है कि ‘पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में हमने 42 सीटें जीती थीं. इस बार हम किसी भी हालत में 43 सीटें जीतेंगे.’
लेख में आगे लिखा है, 'फडणवीस का ऐसा भी दावा है कि इस बार हम बारामती में पवार को भी हराएंगे. इस पर पवार ने अपने स्वभावानुसार बीजेपी को शुभकामनाएं दी हैं. सच तो यह है कि महाराष्ट्र की कुल सीटों में से मतलब 48 सीटें ये लोग आसानी से जीत सकते हैं और देश में तो अपने बलबूते 548 सीटें तो कहीं नहीं गई हैं. ‘ईवीएम’ और इस तरह झागवाला आत्मविश्वास साथ में हो तो लंदन और अमेरिका में भी ‘कमल’ खिल सकता है लेकिन उससे पहले अयोध्या में राम मंदिर का कमल क्यों नहीं खिला? इसका जवाब दो.'

More videos

See All