हरियाणा में राजनीतिक दलों की इंद्रजीत पर निगाह, राव में दिख रहा यह एक्‍स फैक्‍टर

लाेकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही दक्षिण हरियाणा की राजनीति में अहम दखल रखने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत प्रदेश की राजनीति का केंद्र बिंदु बन गए हैं। आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के संभावित गठजोड़ तथा बहुजन समाज पार्टी व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के ताजा-ताजा बने राजनीतिक रिश्तों के बीच अधिकतर दलों की निगाह राव इंद्रजीत पर टिकी हुई है। सभी दलों को राव इ्ंद्रजीत में चुनावी मैदान में जीत दिलाने वाला एक्‍स फैक्‍टर नजर आ रहा है। यही कारण है कि सभी पार्टियां उनको अपने पाले में लाने की कोश्‍ािशों में जुटी हैं।
बदली राजनीतिक परिस्थितियों में अब भाजपा भी राव इंद्रजीत को किसी सूरत में अपने से अलग नहीं करना चाहती। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल राव को बार-बार मिलने का समय दे रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रवैया भी इंद्रजीत के प्रति सकारात्मक हो गया है। यही स्थिति मुख्यमंत्री के बारे में राव इंद्रजीत की भी है।

More videos

See All