लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने शुरू किया चंदा जुटाना, 4 दिन में 15 लाख जुटाए

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चंदा जुटाना शुरू कर दिया है. पूर्वी दिल्ली से 'आप' की लोकसभा प्रभारी आतिशी ने ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत की है. कैंपेन में 70 लाख रुपए का टारगेट तय किया गया है. कैंपेन के शुरुआती 4 दिन में अब तक 15 लाख रुपए इकट्ठा हो चुके हैं.आतिशी ने ऑनलाइन कैंपेन के बारे में 'आजतक' से खास बातचीत के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी को चंदे के पैसे की ज़रूरत इसलिए होती है, क्योंकि अन्य राजनीतिक दल की तरह हम भ्रष्टाचार का चंदा इस्तेमाल नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि केजरीवाल सरकार के कामकाज को सपोर्ट करने वाले लोग आम आदमी पार्टी को चंदा दें. आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन में आम आदमी पार्टी सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए काम गिनाए गए हैं. आतिशी ने बताया कि कैंपेन में 70 लाख रुपए का टारगेट रखा है जो चुनाव आयोग द्वारा खर्च करने के लिए तय की गई एक लिमिट है. ऑनलाइन कैंपेन को शुरू किए महज़ 4 दिन हुए हैं और अबतक 15 लाख रुपए से ज्यादा चंदा इकट्ठा हो चुका है.  

More videos

See All