लद्दाख को डिवीजन बनाने के फैसले पर कारगिल मुखर, कारगिल को डिवीजन मुख्यालय बनाने की मांग पर बंद

लद्दाख को जम्मू कश्मीर का तीसरा डिवाजन बनाने की मांग पर सियासत जोर पकड़ती जा रही है। कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने यहां जम्मू संभाग में पीर पंचाल, चिनाब वैली डिवीजन बनाने की मांग बुलंद कर दी है तो कारगिल भी मुखर हो गया है।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लद्दाख को डिवीजन बनाने के फैसले के दो दिन बाद रविवार को कारगिल, डिवीजन मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर बंद रहा। सड़कों पर उतरे कारगिलवासी मांग कर रहे थे कि लद्दाख डिवीजन का मुख्यालय कारगिल को बनाना हर लिहाज से उचित होगा।
अलबत्ता कारगिल वासी छह छह महीनों के लिए लद्दाख के दोनों जिलाें को छह महीने के लिए मुख्यालय बनाने के लिए भी राजी हैं। इस बीच क्षेत्र में सर्वदलीय बैठक में आंदोलन कर सरकार पर दवाब बनाने का फैसला हुआ है। ऐसे में कारगिल को डिवीजन मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर विभिन्न दलाें के नेता, काउंसिलर, एमएलसी, पंच, सरंपच त्यागपत्र भी दे सकते हैं।

More videos

See All