वोटर लिस्‍ट पर रार : मनोज तिवारी ने आप पर कसा तंज कहा- खुल गई झूठे फोन कॉल की पोल

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी (AAP) पर फर्जी कॉल कर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों से इस झूठ की पोल खुल गई है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर बताया है कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 10 लाख मतदाता बढ़े हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कुल एक करोड़ 27 लाख, छह हजार, 366 मतदाता थे, जबकि हाल ही में 18 जनवरी 2019 को जारी नई सूची के अनुसार, मतदाताओं की संख्या एक करोड़, 36 लाख, 95 हजार, 291 हो गई है। कुल नौ लाख 88 हजार, 925 वोट (7.78 फीसद) मतदाता बढ़े हैं।
आयोग ने दिल्ली के मतदाताओं को उनका वोट भाजपा द्वारा कटवाए जाने और केजरीवाल द्वारा जुड़वाए जाने से संबंधित आ रही कॉल से सचेत रहने को कहा है। आयोग ने कहा है कि वोट कटने और जुड़ने की पूरी प्रक्रिया का पालन केवल चुनाव आयोग करता है। अन्य कोई पार्टी, सरकार या व्यक्ति की इसमें कोई भागीदारी नहीं है।

More videos

See All