गुजरात: मोदी की लोकसभा सीट पर बीजेपी नेता मधु श्रीवास्तव ने ठोका दावा, छह बार रह चुके हैं विधायक

गुजरात के वडोदरा जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के छह बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने रविवार को प्रतिष्ठित सीट से पार्टी की लोकसभा टिकट मांगी. उन्होंने कहा, ''मैंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है कि मैं वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से वडोदरा लोकसभा सीट जीती थी. उस समय प्रधानमंत्री ने ये सीट छोड़ दी थी और उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट चुनी थी.
जिले के वाघोडिया विधानसभा क्षेत्र से छह बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने और 'सबका साथ, सबका विकास' पहल को फैलाने के लिए वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. मोदी के प्रति घोर निष्ठा रखने का दावा करने वाले श्रीवास्तव ने कहा कि उनके उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अच्छे संपर्क है जो आम चुनाव में पार्टी के लिए अहम राज्य हैं.

More videos

See All