लोक निर्माण मंत्री ने 18 करोड़ की लागत से बने विश्राम गृह का किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने 18 करोड़ की लागत से तैयार नवनिर्मित लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया.
राव नरबीर ने कहा कि पिछली सरकारें 52 वर्षों में वो नहीं कर सकी जो 52 महीनों की बीजेपी सरकार ने कर दिखाया. बीजेपी अब तक रेवाड़ी में 12 सौ करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और भवनों का निर्माण कराकर जनता को समर्पित कर चुकी है.
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी-नारनौल, नारनौल से गोदबलावा और नारनौल से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 तक 29 सौ करोड़ का बजट पास किया है. जिसका निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 51 URB-ORB को मंजूरी मिल चुकी है. जिनका टेंडर शीघ्र हो छोड़ दिया जाएगा.

More videos

See All