राहुल गांधी की लगातार दखलंदाजी के कारण यूपीए कैबिनेट और कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी : एस एम कृष्णा

मनमोहन सरकार के दौरान विदेश मंत्री रहे और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता एस एम कृष्णा ने कहा है कि राहुल गांधी के लगातार दखलंदाजी के कारण उन्हें यूपीए कैबिनेट और कांग्रेस पार्टी छोड़ना पड़ा था. उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हस्तक्षेप किया करते थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने कैबिनेट और सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं था क्योंकि सभी चीजें राहुल गांधी के द्वारा नियंत्रित की जा रही थी, जो एक अतिरिक्त संवैधानिक संस्था के रूप में काम कर रहे थे. बता दें कि कृष्णा साल 2009-12 के बीच विदेश मंत्री रहे थे.

More videos

See All