PM बोले- महामिलावट जानती है, युवाओं-गरीबों और किसानों का भविष्य मोदी के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों का दौरा किया. इस दौरे के मद्देनजर उन्होंने अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में बीजेपी की रैलियों को संबोधित किया. त्रिपुरा के अगरतला में अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'महामिलावट वाले सवालों का जवाब नहीं देते हैं, सिर्फ मुझे गाली देते हैं. महामिलावट के साथी, दलालों, बिचौलियों के सबसे बड़े संरक्षक रहे हैं. यह लोग दिल्ली में एक 'मजबूर सरकार' बनाने का सपना देख रहे हैं. इन लोगों को मजबूत सरकार से दिक्कत है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैंने राज्य के चुनावों के दौरान पिछली बार यहां का दौरा किया था, तो मैंने हीरा (HIRA) - हाइवे, आइवे, रेलवे, एयरवे के बारे में बात की थी. आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है वह HIRA मॉडल का प्रतिबिंब हैं.' उन्होंने कहा, 'महामिलावट के सभी साथी जान चुके हैं कि देश के युवा, देश के गरीब, देश के किसान को अपनी आकांक्षाएं मोदी में ही दिखती हैं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि राज्य के इतिहास में पहली बार MSP पर सरकार ने किसानों से धान खरीदा है. सातवें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू कर कर्मचारियों का ध्यान भी रखा गया है. जिस त्रिपुरा को पहले की सरकार ने अलग-थलग करके रखा था, वो अब सही मायने में देश की मुख्य-धारा से जुड़ रहा है.'

More videos

See All