हिमाचल बजट : किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बड़ी घोषणाएं, नागचला में बनेगा एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा में हिमाचल का बजट पेश किया। उन्होंने जनमंच से बजट की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। 2017-18 में प्रदेश की आर्थिक 6.5 फीसद थी जो 2018 के दौरान 7.3 फीसद अनुमानित है। मुख्‍यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब भी 98 पंचायतें सड़क से वंचित हैं। 59 में काम चल रहा है व 39 में जमीन की बाधा है। पुलों का परीक्षण होगा। सड़कों का रखरखाव ऑनलाइन होगा। 750 किलामीटर नई सड़कें बनेंगी। जीएसटी में राहत की सीमा 40 लाख रुपये की। टैक्‍स बैरियर हटेंगे व टैक्‍स फेसिलेटर होंगे। मोबाइल से जमा हो सकेंगे टैक्‍स।
जयराम ठाकुर ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। कांटेदार तार लगाने के लिए अब 50 फीसद अनुदान मिलेगा। फसलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार का कदम। सिंचाई के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की। 20 करोड़ रुपये खेतीबाड़ी उपकरणों पर अनुदान के लिए। उपकरणों पर 50 फीसद अनुदान मिलेगा। नूतन पॉलीहाउस योजना के तहत 85 फीसद अनुदान मिलेगा व पांच हजार पॉलीहाउस स्‍थापित किए जाएंगे। दस मंडियां ऑनलाइन होंगी ।देसी गाय खरीदने के लिए 50 फीसद अनुदान मिलेगा। भेड़ बकरियाें की खरीद पर भी मिलेगा उपदान। मुर्राह भैंसों की उपलब्‍धता प्रदेश में होगी, इसके लिए फार्म स्‍थापित होगा व गोकुल गांव भी स्‍थापित किया जाएगा। दूध प्रसंस्‍करण स्‍थापित किए जाएंगे। दूध की दर दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा। 30 हजार के औजार खरीदने पर 75 फीसद अनुदान मिलेगा।
 

More videos

See All