जम्मू-कश्मीर में लद्दाख के तीसरेे संभाग के फैसले के साथ तेज हुई धु्रवीकरण की सियासत

लद्दाख को अलग डिवीजन का दर्जा मिलने से भले ही लेह व कारगिल क्षेत्र में विकास का सूखा खत्म करने की नई पहल हुई है, पर सियासी दलों ने अपना नफा-नुकसान टटोलना शुरू कर दिया है।
राज्यपाल प्रशासन इसे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक बता रहा है पर कश्मीर के सियासी दलों ने पीर पंजाल (राजौरी-पुंछ) व चिनाब वेली (रामबन-डोडा-किश्तवाड़) को अलग डिवीजन का दर्जा देने की मांग उठा दी है।

More videos

See All