उद्‌घाटन के बाद भी नहीं चल पाई इलेक्ट्रिक ट्रेन

दिल्ली-रेवाड़ी रेलमार्ग का उद्‌घाटन रेलवे ने इतनी जल्दबाजी में कर दिया कि अब भी इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन नहीं चल पा रही हैं। जबकि 30 जनवरी को ही इस पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत की गई थी। उस समय दावा किया गया कि 1 फरवरी तक 7 पैसेंजर ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेंगी। 
हकीकत यह है कि अधूरा काम होने की वजह से इस रूट पर 31 जनवरी से 7 फरवरी के बीच एक भी इलेक्ट्रिक ट्रेन नहीं चली। 8 फरवरी को एक इलेक्ट्रिक ट्रेन को चलाया गया और दावा किया जा रहा है, अब यह रेगुलर चलेगी। डीआरएम आरएन सिंह के अनुसार धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। उद्‌घाटन के बाद भी डीजल ट्रेन चलने से पैसेंजर परेशान हैं। उनका आरोप ही कि रेलवे ने काम भी पूरा नहीं किया और वाहवाही बटोर ली। दैनिक यात्री संघ के महासचिव बाल कृष्ण अमरसरिया के अनुसार रेलवे ने उद्‌घाटन में जल्दबाजी की। 

More videos

See All