केजरीवाल के मंत्री ने कहा, अगर AAP-कांग्रेस का गठबंधन हुआ तो BJP 150 से अधिक सीट नहीं जीत पाएगी

दिल्ली में मौसम भले ही बहुत ठंड हो, लेकिन राजनीतिक पारा गर्म है. अभी भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीच गठबंधन को लेकर कयास लग रहे है, लेकिन केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम कहते है कि वो चाहते है गठबंधन हो. इस बीच शनिवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हो सकती है.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. जहां गठबंधन बन चुके है, वहां चुनाव की तैयारी की रही है तो जहां गठबंधन की संभावना है, वहां इसके समीकरण टटोले जा रहे है. लेकिन दिल्ली में चाहे आम आदमी पार्टी हो या फिर कांग्रेस दोनों के ही निशाने पर बीजेपी है, लेकिन गठबंधन की सुगबुगाहट के बाद भी दोनों ही पार्टियां इंकार कर रही है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों पार्टियों के बीच अभी पूरी तरह से गठबंधन के रास्ते बंद नहीं हुए है.

More videos

See All