केजरीवाल ने 23 लाख रुपए की लागत से शुरू की बाइक एंबुलेंस सेवा, मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं जहां पर एंबुलेंस नहीं जा पाती है। इस वजह से इमरजेंसी के समय लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वहीं अब इस परेशानी से निजात पाने के लिए दिल्ली में बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ऐसी 16 बाइक एंबुलेंस की शुरुआत कर दी है। फिलहाल यह सुविधा केवल ईस्ट दिल्ली की तंग गलियों के लिए हैं। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सचिवालय में आयोजित एक समारोह में बाइक एंबुलेंस का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक बड़ी एंबुलेंस मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जाया करती थीं, अब बाइक एंबुलेंस लोगों को मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तंग गलियों और छोटी-छोटी सड़कों पर जाएंगी। उन्होंने बताया कि 23 लाख रुपए की लागत से 16 बाइक एंबुलेंस तैयार किए गए हैं। 

More videos

See All