केजरीवाल केंद्र पर काम नहीं करने देने का बेबुनियाद आरोप लगाते हैं : मनोज तिवारी

भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिल्लीवासियों तक पहुंचाने में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आयुष्मान भारत योजना और सवर्णों को आरक्षण का लाभ दिल्लीवासियों को नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह से प्रधानमंत्री कौशल योजना केंद्रों की भी अनदेखी की जा रही है।
दिल्ली सरकार का यह रवैया बेरोजगार युवकों को रोजगार देने में बाधा उत्पन्न करने वाला है। बेरोजगारों के साथ हो रहे अन्याय को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री को दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले की रिपोर्ट मांगनी चाहिए।
भाजपा का कहना है कि युवकों को उद्योगों से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए जुलाई, 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू हुई थी। इस तरह के प्रशिक्षण हासिल करने वाले युवकों को रोजागार हासिल करने में मदद मिलती है, लेकिन केजरीवाल सरकार की वजह से दिल्ली में प्रशिक्षण केंद्र बंद हो रहे है।

More videos

See All