सरपंचों ने कहा पंचायतों को सशक्त बनाने का वादा निभाएं राज्यपाल

क्षेत्र के सरपंचों ने राज्यपाल के राज्यपाल से पंचायतों को सशक्त बनाने के वायदे को निभाने की मांग की है। आल जेएंडके पंचायत कांफ्रेंस के महासचिव एवं पंचायत घौ-ब्राह्मणा के सरपंच रामपाल शर्मा, गुरवाल के सरपंच मोहन लाल शर्मा, राया के सरपंच दलजीत सिंह, तरिंडियां के सरपंच भारत भूषण, चक सटाका के सरपंच दर्शन चौधरी आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य शासन के दिशानिर्देश पर प्रशासन द्वारा पंचायतों को ग्राम सभाआें का आयोजन करने की गाइड लाइन जारी की है।
पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है पर इक्का दुक्का विभागों को छोड़कर ज्यादातर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सभाओं में नहीं पहुंच रहे। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्यपाल व जिला प्रशासन से इस बात को सुनिश्चित बनाने की मांग की है की ग्राम सुभाओं में सभी 21 विभागों के अधिकारी व कर्मी भाग लें।

More videos

See All