कर्नाटक में फिर से सियासी संकट, कुमारस्वामी ने जारी किया खरीद-फरोख्त का ऑडियो

कर्नाटक में एक बार फिर कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। सत्ता  के बीच कांग्रेस और जेडीएस अपने 13 विधायकों को लेकर असमंजस में है। इनमें 10 विधायक कांग्रेस के तो 2 निर्दलीय शामिल है। यह विधायक लगातार दूसरे दिन भी बजट सत्र से गैरहाजिर रहे। इनकी गैरहाजिरी गठबंधन सरकार के माथे पर लकीरे बढ़ा रही है। सरकार को ऑपरेशन लोटस के सफल होने का डर सत्ता रहा है। हालांकि आंकड़े अभी भाजपा के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे।
इन सब के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री योजनाबद्ध तरीके से लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से आगे आकर संसद में उनको बेनकाब करने की अपील करता हूं। एक तरफ वह देश के नेताओं को उपदेश देते हैं और दूसरी तरफ अपने दोस्त को कालेधन के जरिए लोकतंत्र को गिराने का बढ़ावा देते हैं।  मेरे पास अपनी बात के लिए सबूत है और मैं यह बेनकाब करूंगा।  

More videos

See All