वेयरहाउस कार्पोरेशन के चेयरमैन पद पर डॉ. उमेश की जगह लेंगे प्रताप गौड़ा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने असंतुष्ट चल रहे कांग्रेस विधायक डॉ. उमेश जाधव को वेयरहाउश कार्पोरेशन के पद से हटाने का फैसला लिया है। अब उनके स्थान पर वेयरहाउस कार्पोरेशन के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी अप प्रताप गौड़ा संभालेंगे। वहीं, कर्नाटक में रायचूर से कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा डड्डल को महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
कर्नाटक में कांग्रेस के नौ विधायक व्हिप की अनदेखी करते हुये बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में बुधवार को उपस्थित नहीं हुए थे। अधिकारी और पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नौ विधायकों में वे चार विधायक भी शामिल हैं जो 18 जनवरी को पार्टी के विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में अनुपस्थित थे । इनमें रमेश जरकिहोली, महेश कुमतल्ली, उमेश जी जाधव और बी नागेन्द्र शामिल हैं।

More videos

See All