सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-बजट में किसान, गरीब, महिलाओं व अल्पसंख्यकों का पूरा ख्याल

उत्तर प्रदेश सरकार के तीसरा बजट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त की। तिलक हाल में उन्होंने वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ मीडिया को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश सरकार का बजट पेश होने के बाद कहा कि इस बार के बजट का आकार पिछले बजट के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा है।

हमने अपने बजट में किसान, गरीब, महिला के साथ ही साथ अल्पसंख्यकों का पूरा ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का 2019-2020 के लिए 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट पेश किया गया है।

यह बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका-साथ, सबका-विकास की भावना को चरितार्थ करने वाला है। यह बजट प्रदेश में प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाने, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलायें, व्यापारी और समाज के प्रत्येक तबके के उत्थान करने और उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन करने में सफल होगा।

More videos

See All