चुनाव 2019: भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए ये है कांग्रेस का मास्टर प्लान, गोपनीय बैठक बुलाई

किसानों को उपज का मूल्य न मिलने और बेरोजगारों को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार न मिलने के मुद्दे को कांग्रेस और पैना करने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को फरवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाकर प्रधानमंत्री की 14 फरवरी को रुद्रपुर में प्रस्तावित रैली का जवाब दिया जाएगा। किसान और नौजवानों के सहारे कांग्रेस 19 की नैया पार लगाने की तैयारी में है। 
तीन राज्यों में किसानों के मिले समर्थन के बाद कांग्रेस अब आक्रामक मुद्रा में है। अंतरिम बजट में किसान सम्मान योजना के तहत दो हजार रुपये किसानों के खाते डालने की घोषणा की कांग्रेस पहले ही बखिया उधेड़ चुकी है। दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे पर खरा न उतरने को मुद्दा बनाने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री की 14 फरवरी को रुद्रपुर को रैली होनी है। इसके ठीक बाद फरवरी के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बाजपुर में किसानों और नौजवानों की रैली को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने आज नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के पार्टी पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक कर रणनीति बनाई। 
 

More videos

See All