मुख्य चुनाव आयुक्त के जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद तह हो सकता है लोकसभा और विधानसभा चुनाव शेड्यूल

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग की टीम के आगामी दिनों में रियासत में आएगी। राज्य चुनाव विभाग उनके दौरे के शेड्यूल का इंतजार कर रहा है। 
सूत्रों के अनुसार आयोग की टीम राज्य का दौरा करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बैठक कर जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा करेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी राज्य का जल्द दौरा करने के संकेत दे चुके हैं।  

जम्मू कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के बाद विधानसभा चुनाव करवाने के सवाल पर आयोग निर्णय लेगा। आयोग की टीम के उच्च स्तरीय राज्य के दौरे के बारे में मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग की टीम के राज्य के दौरे का शेड्यूल अभी तक विभाग के पास नहीं पहुंचा है। 

More videos

See All