दीयाकुमारी, लाहोटी, संजय सहित 20 से ज्यादा दावेदार सामने आए

लोकसभा चुनाव प्रवास के तहत बुधवार को जयपुर शहर व ग्रामीण लोकसभा सीटों पर दावेदारों की रायशुमारी हुई। इसमें शहर की टिकट को लेकर पार्टी में अंदरूनी खींचतान नजर आई। जयपुर ग्रामीण में मौजूदा सांसद राज्य वर्धन सिंह राठौड़ की दावेदारी मजबूत रही। यहां से उनका नाम तय माना जा रहा है। लेकिन जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा को लेकर पार्टी में दो धड़े नजर आए। दो मौजूदा विधायकों व एक पूर्व विधायक ने बोहरा को टिकट दिए जाने का विरोध किया वहीं उनके समर्थन में भी कई नेता व पदाधिकारी खुलकर सामने आए। 
जयपुर शहर से मोहन लाल गुप्ता, दीयाकुमारी, अशोक लाहोटी, संजय जैन, शैलेंद्र भार्गव, प्रणवेंद्र शर्मा, अखिल शुक्ला, सुमन शर्मा, सुनील कोठारी का नाम प्रमुख दावेदारों के रूप में सामने आया। प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित प्रदेश भाजपा व जिला संगठन के पदाधिकारी, मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक, 33 मंडल अध्यक्षों सहित 150 लोगों ने राय शुमारी में भाग लिया। पहले संयुक्त फिर मंडलवार बैठकें आयोजित की गईं। एक-एक पदाधिकारी व पूर्व जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया।

More videos

See All