अमित शाह बनाएंगे जम्‍मू-कश्‍मीर में भाजपा की चुनावी रणनीति, राज्‍य में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी

प्रधानमंत्री के दौरे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जम्‍मू कश्‍मीर में अपनी सियासी गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसके अलावा विभिन्‍न प्रकोष्‍ठो को भी दुरुस्‍त किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद सबकी नजर 24 फरवरी से अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर हैं। लक्ष्‍य है कि जम्‍मू व लद्दाख के अलावा कश्‍मीर में पार्टी की दमदार उपस्थिति साबित की जाए। इसी के तहत प्रदेश की सभी छह संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है।
अमित शाह के दौरे के दौरान संसदीय सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी की कोशिश है कि समय रहते उम्मीदवार तय हाे जाएं ताकि उन्हें अपने अपने इलाकों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयाप्त समय मिल सके।

More videos

See All