राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- महबूबा मुफ्ती द्वारा सेना संबंधी दिए बयान को गंभीरता से न लें

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को सेना पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा सेना संबंधी दिए गए बयान को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है। वह इसी तरह के समर्थन और बयानों से सत्ता में आयी थी। वह पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा सेना की 44 आरआर के मेजर शुक्ला द्वारा एक युवक की कथित पिटाई पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जता रहे थे।
गौरतलब है कि गत सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले एक युवक तौसीफ वानी को कथित तौर पर सेना की 44 आरआर के मेजर शुक्ला द्वारा प्रताड़ित करने के बाद अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था। तौसीफ का एक भाई जोकि सैन्यकर्मी है, राइफलमैन औरंगजेब की हत्या के सिलसिले में अपने दो अन्य साथियों संग कथित तौर पर सेना की हिरासत में है।

More videos

See All