'सीएम ने सरकारी हेलिकॉप्टर को टैक्सी बना दिया, RSS के कार्यक्रमों में दे रहे सेवा'

हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल आचार्य देबव्रत के बजट सत्र से पहले दिए गए अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है. तीन दिनों तक चलने वाली इस चर्चा की शुरुआत परंपरा के अनुसार सत्तापक्ष की ओर से की गई, लेकिन विपक्ष ने सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम को घेरते हुए कहा कि सीएम दौरों में लगे हैं. दिल्ली भी लगातार जा रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आरएसएस के कार्यक्रमों के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर लगाए जा रहे है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लाने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर गया था. सीएम ने हेलिकॉप्टर को टैक्सी बना दिया है. जनमंच पर कटाक्ष कसते कहा कि यहां पर अधिकारियों को डांटा जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने मेयर को डांटा और ये बात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की करते हैं.
इसके अलावा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने भी राज्यपाल के अभिभाषण पर कटाक्ष किया है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि तथाकथित बजट को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से प्रदेश आगे बढ़ना चाहिए, उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ रहा है.
 

More videos

See All