मनी लांड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी आज करेगी पूछताछ

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तरप्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से छह फरवरी को मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ होगी। दिल्ली के जाम नगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के दफ़्तर में वाड्रा दोपहर बाद पहुंचेंगे। 
जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि राबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा, जिससे ईडी पूछताछ कर रही है, से कुछ अहम जानकारी एजेंसी को मिली हैं। इसी आधार पर वाड्रा से पूछताछ की जाएगी। अरोड़ा को छह फ़रवरी तक अंतरिम ज़मानत मिली है। 

इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से वाड्रा को पिछले सप्ताह अंतरिम जमानत मिल गई थी। उन्हें 16 फरवरी तक यह राहत मिली है। उनके वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि वाड्रा 6 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के सामने पेश होंगे। 

More videos

See All