विधानसभा सत्र : उज्‍जवला गैस योजना के 7167 मामले लंबित

 विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई है। सदन में विधायक पांवटा साहिब के विधायक सुखराम ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आउट मुख्यमंत्री गृहणी योजना को लेकर सरकार से सवाल पूछा। जिस पर  खाद्य मंत्री किशन कपूर ने जबाव में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 78635 कनेक्शन दिए हैं, जबकि 7167 मामले लंबित  है। मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत रसोई गैस के 34 हजार 397 कनेक्शन वितरित किये गए हैं।
जवाब से अंसतुष्ट विपक्ष के सदस्य हर्ष वर्धन ने सवाल उठाया कि कुछ जिलों में इन योजनाओं के तहत रसोई गैस कनेक्शन बांटने के मामले लंबित पड़े हैं।इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जबाव में कहा वर्ष 2019 लक्ष्य है। योजना को पूरा करने की एक प्रक्रिया होती है। हमारी नजर में हिमाचल एक है, जहां कनेक्शन वितरित के मामले लंबित है वहां तेजी लाई जाएगी।

More videos

See All