नीन स्कूल के करण को रक्षामंत्री ने दी 51 हजार की अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति

जिला शिमला के नीन स्कूल के जमा एक कक्षा के छात्र करण वर्मा ने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर अमर उजाला फाउंडेशन के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। करण वर्मा को रक्षा मंत्री सीतारमण के हाथों यह सम्मान मिला।
51 हजार की छात्रवृत्ति का चैक, प्रशस्ती पत्र और मेडल से सम्मानित होने के बाद शिमला लौटे करण वर्मा ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन की बदौलत उन्हें देश की रक्षा मंत्री के हाथों सम्मान पाने और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जैसी हस्तियों से मिलने का मौका मिला।

करण ने कहा कि यह पल हमेशा उन्हें याद रहेगा। इधर, बेटे को मिली छात्रवृत्ति पर पिता बलदेव वर्मा, सरिता वर्मा फूले नहीं समा रहे हैं। करण ने बताया कि उनकी बहन किरण वर्मा ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो परीक्षा में टॉप टेन में स्थान पाया था।
अमर उजाला के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों उसे सम्मानित किया गया था। इससे उसे मेहनत करने की प्रेरणा मिली। करण ने बताया कि पिता खेती-बाड़ी कर उन्हें पढ़ा लिखा रहे हैं। 

More videos

See All