विधानसभा में आज हंगामे के आसार, इन मुद्दों पर गरमाएगा सदन

विधानसभा में मंगलवार को हंगामे के आसार हैं। प्रदेश में बेकाबू स्वाइन फ्लू, न्यू पेंशन स्कीम, रसोई गैस, सड़कों की दयनीय हालत जैसे सवालों पर विपक्ष प्रदेश सरकार पर तीखे हमले करने की तैयारी में है।
नेता पतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने न्यू पेंशन स्कीम को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने अपने प्रश्न में सरकार से पूछना चाहा है कि क्या सरकार वर्ष 2003 के बाद नियमित कर्मचारियों को पेंशन देगी?

तय कार्यसूची के मुताबिक विधायक रमेश ध्वाला राज्य लोक सेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्तियों की प्रक्रिया के बारे में पूछेंगे। इसके अलावा कई विधायकों ने प्रदेश में सड़कों की दयनीय हालत, स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी और अपने अपने क्षेत्र संबंधित प्रश्न लगाए हैं।
कांग्रेस विधायक स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार पर तीखे हमले करने की तैयारी में हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कह चुके हैं कि हिमाचल में स्वाइन फ्लू बेकाबू हो गया है। अब तक इस बीमारी से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। सत्ता पक्ष से इसको लेकर जवाब मांगा जाएगा। 

More videos

See All