Latest News

जोगी ने किया ममता का समर्थन, बोले-राज्यों का अधिकार छीनने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार
By
Jagran
05 Feb 2019

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया है। कहा है कि केंद्र सरकार राज्यों का अधिकार छीनने पर अमादा है। सीबीआइ व ममता बनर्जी के बीच उत्पन्न् हुए टकराव के पीछे भी केंद्र सरकार का ही हाथ है।
पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के संविधान निर्माताओं ने पावर दिया है पर कानून व्यवस्था के सवाल पर पूरा अधिकार राज्य सरकार का होता है। सीबीआइ का राज्य के पुलिस प्रमुख को गिरफ्तार करने जाना और मुख्यमंत्री को संदर्भित न करना फेडरल व्यवस्था पर कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पहले पीएम या गृहमंत्री को सीएम से बात करनी चाहिए थी। सीधे 40 अधिकारियों का पुलिस कमिश्नर के आवास पर छापामारी कर कार्रवाई करना किसी भी दशा में उचित नहीं है। सीबीआइ अधिकारियों को गिरफ्तार करने के सवाल पर कहा कि वह पूरी तरह सही निर्णय है। केंद्र सरकार सीबीआइ को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। ममता बनर्जी के धरने को अजीत जोगी ने अपना समर्थन दिया है।
पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के संविधान निर्माताओं ने पावर दिया है पर कानून व्यवस्था के सवाल पर पूरा अधिकार राज्य सरकार का होता है। सीबीआइ का राज्य के पुलिस प्रमुख को गिरफ्तार करने जाना और मुख्यमंत्री को संदर्भित न करना फेडरल व्यवस्था पर कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पहले पीएम या गृहमंत्री को सीएम से बात करनी चाहिए थी। सीधे 40 अधिकारियों का पुलिस कमिश्नर के आवास पर छापामारी कर कार्रवाई करना किसी भी दशा में उचित नहीं है। सीबीआइ अधिकारियों को गिरफ्तार करने के सवाल पर कहा कि वह पूरी तरह सही निर्णय है। केंद्र सरकार सीबीआइ को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। ममता बनर्जी के धरने को अजीत जोगी ने अपना समर्थन दिया है।
MOLITICS SURVEY
क्या जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म की जानी चाहिए?
TOTAL RESPONSES : 20
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News