गुजरात में आशा पटेल को मनाने में जुटी कांग्रेस, यहां से टिकट देने की पेशकश

कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर गुजरात की राजनीति में हलचल मचाने वाली डॉ आशाबेन पटेल को मनाने के लिए पार्टी ने मेहसाणा लोकसभा का टिकट देने की पेशकश की है। उधर, डॉ पटेल की उपेक्षा करने वाले प्रदेश महासचिव कीर्ति सिंह झाला को पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव ने सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। ऊंझा से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी अगले उम्मीदवार हो सकते हैं।
गुजरात कांग्रेस को उम्मीद है कि डॉ आशाबेन पटेल ने आवेश में आकर विधायक पद से भले इस्तीफा दे दिया, लेकिन वे भाजपा में शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस आशाबेन को मनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है, उसका प्रमुख कारण है उत्तर गुजरात की राजनीति। ऊंझा मां उमिया धाम के चलते पाटीदार समाज की राजनीति का केंद्र रहा है। प्रदेश के सबसे कद्दावर मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल मध्य गुजरात से होने के बावजूद ऊंझा की राजनीति पर हमेशा पकड़ बनाकर रखते थे। डॉ आशाबेन शिक्षित होने के साथ युवा व फायर ब्रांड पाटीदार नेता हैं। उन्होंने पाटीदार समाज के वयोवृद्ध नेता नारण लल्लू को हराया, जिसके बाद से उत्तर गुजरात की राजनीति का अहम चेहरा बन गई हैं।

More videos

See All