दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अटूट अंग: अरुणा चौधरी

दिव्यांग व्यक्ति हमारे समाज का अटूट अंग हैं और पंजाब सरकार समाज के इस वर्ग को हरेक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ है जिससे वह गर्व से अपनी जि़ंदगी जीने के योग्य होगें। यह खुलासा सोमवार को पंजाब भवन में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री, पंजाब अरुणा चौधरी ने प्रांतीय सलाहकार बोर्ड की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए किया। इस बोर्ड का गठन ‘राइट्स ऑफ पर्सनज विद डिसएबिलटीज (आर.पी.डब्लयू.डी.) एक्ट, 2016 की धारा 66 के अंतर्गत किया गया।

मंत्री ने आगे कहा कि मानसिक तौर पर परेशान व्यक्तियों के लिए लुधियाना, अमृतसर, कपूरथला और राजपुरा में बने चार आसरा घरों में बुनियादी ढांचों में सुधार लाने पर जोर दिया जा रहा है। इन घरों में विशेष शिक्षक, डॉक्टरी सहूलतें और दाखि़ले की प्रक्रिया को सुविधाजनक करने और बच्चों को उनकी मानसिक दशा के हिसाब से अलग-अलग रखने का प्रबंध करने के लिए कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। 
 

More videos

See All