शाह-योगी हेलिकॉप्टर लैंडिंग मामला: चुनाव आयोग से BJP ने की शिकायत, ममता सरकार पर लगाए आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और भाजपा के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच शाह-योगी के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं देने का मामला चुनाव आयोग तक जा पहुंचा है। जहां भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष ममता सरकार की शिकायत की है। भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अलोकतांत्रिक तरीके से काम करने का आरोप लगाया है।
ममता सरकार द्वारा भाजपा नेताओं के साथ किए गए व्यवहार को लेकर सोमवार को निर्मला सीतारमण की अगुआई में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। जिसमें निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, एस एस अहलूवालिया, कैलाश विजयवर्गीय शामिल थे। ममता सरकार के इस कदम पर भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। भाजपा ने ममता बनर्जी पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है।

More videos

See All