मंत्री सोनी के सामने पीड़ितों ने रोया नौकरी का रोना, 60 की बजाए 3 को चेक देकर लौटे

दशहरे के दिन जौड़ा फाटक पर हुए ट्रेन हादसे के प्रभावितों को राहत के चेक देने पहुंचे शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी सिर्फ तीन चेक देकर वापस लौट गए। रविवार को इस संदर्भ में टाउन हाल (माल मंडी) स्कूल में आयोजन रखा गया था, जिसमें जालंधर के एमएलए सुशील रिंकू के जानकार एनआरआई मोहिंदर सिंह धीमान की ओर से दी गई सहायता राशि से पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार का चेक दिए जाने थे। आयोजन में करीब सभी परिवार पहुंचे हुए थे। 
समागम शुरू हुआ और मंच से मृतकों के नाम के साथ उनके परिजनों के नाम अनाउंस करना शुरू होने पर सोनी ने तीन लोगों को चेक दिए ही थे कि कुछ लोग आगे आए और रोने लगे। उनका कहना था कि उनको सिर्फ चेक देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसके लिए सरकार कोई स्थाई हल निकाले। 

More videos

See All