मेयर से बोले मंत्री भारद्वाज- आप सवाल पूछने नहीं जवाब देने को हैं, बात करने का तरीका ठीक नहीं

शिमला शहर में जनमंच के दौरान शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज और महापौर कुसुम सदरेट मंच पर ही आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि मंत्री अपनी सीट से खड़े हो गए और बाहर जाने लगे। बाद में मंत्री सरवीण चौधरी ने शिक्षामंत्री को शांत कर सीट पर बिठाया। दोपहर करीब 1:36 बजे कृष्णानगर की पूर्व भाजपा पार्षद रजनी सिंह सवाल पूछने मंच पर पहुंची। रजनी ने आरोप लगाया कि कृष्णानगर में सीवरेज कनेक्शन तो मिल गए हैं, लेकिन अभी भी दर्जनों लोगों को एमसी पानी और बिजली कनेक्शन नहीं दे रहा। ढेरों आवेदन निगम दफ्तर में पड़े हैं। अधिशासी अभियंता राजेश कश्यप ने जवाब दिया कि उनके पास एक भी आवेदन लंबित नहीं है।
पूर्व पार्षद ने उन्हें टोकते हुए कहा कि एमसी वाले तो हमेशा झूठ ही बोलते हैं। इस पर मंत्री सरवीण चौधरी ने सख्त लहजे में कहा कि आप तो खुद पार्षद रही हैं, पढ़ी-लिखी भी लगती हैं, फिर सभी को झूठा क्यों कह रही हैं? पूछा आपके पास ऐसा कोई आवेदन हैं तो बताएं। रजनी ने कहा कि अभी मेरे पास नहीं है। इसी बीच मंच पर शिक्षामंत्री के बगल में बैठी मेयर कुसुम सदरेट ने पूर्व भाजपा पार्षद से कहा कि आप खुद भी तो पांच साल निगम में रहे हो, तो सभी को झूठा कैसे बोल सकते हो।मेयर के इतना कहते ही शिक्षामंत्री भड़क गए।

More videos

See All