संतों के मन की बातः सरकार को 24 दिन में राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित करने का अल्टीमेटम

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में विलंब पर साधु-संतों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की। कुंभ मेले के दौरान मंदिर निर्माण को लेकर सतत संत समागम हो रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद सरकार को चार महीने की मोहलत दे चुकी है लेकिन अनी अखाड़ा की संत सभा 24 दिन से अधिक समय देने को तैयार नहीं है।

स्वामी स्वरूपानंद ने तो आने वाली 21 फरवरी को ही राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या कूच की तैयारी कर ली है। बड़ी संख्या में संत महंत उनके साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला मंदिर परिसर में शिलान्यास करेंगे। उल्लेखनीय है कि मंदिर निर्माण के लिए संतों ने कई जगह राम नाम संकीर्तन भी शुरू कर दिया है। 

More videos

See All