गोसंवर्धन केंद्रों के उत्‍पादों का विदेशों तक होगा निर्यात, बेसहारा गोवंशों से भी होगी आय

सरकार ने बेसहारा गोवंश को सहारा दिया है। सरकारी योजना में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है, अब लाभार्थियों को सीधे पैसा पहुंच रहा है। सरकार गोसंवर्धन केंद्रों में पाले जाने वाले गोवंश के मूत्र को विदेशों में बेचेगी तो गोबर से खाद बनाएगी। 
यह बात नगर विकास, अभाव सहायता, पुनर्वास राज्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मैनपुरी में। उन्‍होंने कहा कि पालकों की बेरुखी से गोवंश बेसहारा घूम रहा था, प्रदेश सरकार ने इसे सहारा दिया। अब नगर और कस्बों में गो संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं तो मनरेगा से चरागाह विकसित किए जा रहे हैं। ऐसे केंद्रों में रहने वाले गोवंश के मूत्र को एकत्र कर विदेश भेजा जाएगा, गोबर से खाद बनाई जाएगी।

 सरकार बछिया ज्यादा पैदा करने की योजना पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले गांव में बिजली के लिए सांसद- विधायक के पास गुहार लगानी पड़ती थी, लेकिन केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना से क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, ट्रांसफारमरों की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। 

More videos

See All