धूमल बोले, तो सात लाख तक नहीं देना होगा इनकम टैक्स, बड़ी राहत

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट को सराहनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि  इनकम टैक्स में छूट की सीमा अढ़ाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना एक ऐतिहासिक फैसला है। यह इतिहास का सबसे बड़ा जंप है।
अगर मानक कटौती व अन्य एटीसी आदि के प्रावधानों को लागू कर दिया जाए तो सात लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे मध्यम वर्गीय लोगों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि टर्न ओवर की लिमिट बढ़ाकर केंद्र सरकार ने मझौले व्यापारियों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री किसान योजना केंद्र सरकार लाई है, जिसके तहत 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संगठित मजदूरों के हितों का भी ख्याल रखा है।

More videos

See All